After Rohit Sharma, This Player Can Be Given The Captaincy Of Team India

Team India : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने मुख्य कोच बनाया है। टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का कार्यकाल 2027 अंत तक रहेगा। इनके कार्यकाल में ही भारतीय टीम को विश्व कप 2027 में भी खेलना है। इस दौरान फैंस के बीच यह चर्चा तेजी से हो रही है की टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का कप्तान कौन बन सकता है। इस पर कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज को टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है।

ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) के विश्व विजेता बनने के बाद सन्यास की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से ऐसा माना जा रहा है की हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं यह माना जा रहा है की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते है।

ऐसे में उनकी जगह वनडे में किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है? इस पर कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 50 ओवर के खेल में भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इनकी कप्तानी आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम ने खिताब अपने नाम किया था। वहीं वनडे प्रारूप में श्रेयस ने बल्ले से कमाल भी किया है।

यह भी पढ़ें : कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने BCCI से लिया पंगा, इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए बोर्ड से की बगावत

गौतम गंभीर के साथ है अचकी जुगलबंदी

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की वह रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। फैंस का यह मानना है की हेड कोच गौतम गंभीर के साथ स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की अच्छी जुगलबाड़ी भी है। आईपीएल 2024 में जहां श्रेयस केकेआर के कप्तान थे,वहीं गौतम गंभीर टीम के मेंटर के रूप में नजर आ रहे थे।

शानदार रहे है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़े

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आंकड़े शानदार रहे है, इन्होंने 14 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए  24 पारियों में 811 रन बनाएं है। वहीं वनडे में 59 व मैचों की 54 पारियों में 2383 रन तथा टी20 फॉर्मेट में 51 मैचों की 47 पारियों में 1104 रन बनाएं है।

यह भी पढ़ें : ईशान किशन का क्रिकेट से भरा दिल, अब बॉलीवुड में एंट्री लेने की कर रहे हैं तैयारी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट