After Rohit Sharma, This Player Can Become The Next Captain Of Team India In Test Format

Team India : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की शृंखला के बाद टीम इंडिया एक लंबे अंतराल के बाद सितंबर में बांग्लादेश के विरुद्ध 2 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलनी है। इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह या फिर सितंबर के पहले हफ्ते तक की जा सकती है। इस दौरान फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई है की रोहित शर्मा के बाद टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन कर सकता है? इस पर फैंस अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है।

रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 का नया कप्तान बनाया गया,वहीं शुभमन गिल को वनडे तथा टी20 फॉर्मेट में उपकप्तान बनाया गया। ऐसे में इस बात की संभावना है की सीमित ओवरों के प्रारूप में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बाद वह टीम के कप्तान बन सकते है।

इस दौरान यह चर्चा चल रही है की टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन हो सकता है? इस पर कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रोहित शर्मा के बाद टेस्ट में कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढें: जमकर गरज रहा है पृथ्वी शॉ का बल्ला, टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर अजीत अगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब

इन मौकों पर कर चुका है टीम इंडिया की कप्तानी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर यह कहा जा रहा है की वह टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते है। विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को कप्तान तथा जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया था। उसके बाद जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एक श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी की थी। वहीं एक बार अगस्त 2022 में आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई की थी। कुछ प्रशंसकों के अनुसार जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने रातों-रात दिल्ली कैपिटल्स को दिया झटका, श्रीलंका दौरे से ही छोड़ी फ्रेंचाइजी, अब इस लीग में करेंगे डेब्यू