After Rohit Sharma, This Player Will Be The Odi Captain Of Team India
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यहां टीम इंडिया (Team India) के खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। माना जा रहा है कि अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जितता है, तो रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

इतना ही नहीं अगले कुछ सप्ताह में वे वनडे प्रारूप को भी अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने नए वनडे कप्तान की तलाश शुरू कर दी है।

इस दिन संन्यास लेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से बतौर बल्लेबाज और कप्तान फ्लॉप साबित हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टेस्ट प्रारूप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

हालांकि, इस बात पर अभी तक कोई अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी तरफ से अगले वनडे कप्तान की खोज शुरू कर दी है। इतना ही नहीं एक धाकड़ खिलाड़ी के नाम पर जल्द ही मुहर भो लग सकती है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, अय्यर-अक्षर-राहुल की एंट्री, शमी का कटा पत्ता

यह खिलाड़ी बनेगा अगला ODI कप्तान

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) का अगले वनडे कप्तान कई दावेदार हैं। केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। मगर एक खिलाड़ी है, जो निरंतर तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का हिस्सा है और अच्छा प्रदर्शन भी दिखा रहा है। हम बात कर रहे है शुभमन गिल की। उन्हें रोहित का उत्तराधिकारी चुना जा सकता है। केवल वनडे ही नहीं वे तीनों प्रारूपों में भारत के अगले कप्तान बन सकते है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Shubman Gill
Shubman Gill

25 साल के शुभमन गिल ने भारत (Team India) के लिए अब तक खेले 47 वनडे मुकाबलों में 58.20 की शानदार औसत से 2328 रन बना लिए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। हालांकि, गिल के पास अभी कप्तानी का अधिक अनुभव नहीं है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है।

यह भी पढ़ें:  जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों के नामों की BCCI ने बनाई लिस्ट