Team India: भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतते ही रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। अब उनके पास वनडे और टेस्ट की कप्तानी है। लेकिन उनकी कप्तानी में अब पहले जैसी आग देखने को नहीं मिल रही है। इसी के साथ हिटमैन उम्र के उस पड़ाव पर है, जहां से वह बहुत लंबा क्रिकेट नहीं खेलेंगे।
जिसके चलते माना जा रहा है कि हिटमैन जल्द ही वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते है। ऐसे में आइए जानते है कौन होगा टीम इंडिया (Team India) का अगला वनडे कप्तान-
ये खिलाड़ी होगा Team India का नया वनडे कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकलते है। तो वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसी के साथ ही रोहित अब 37 वर्ष के हो गए है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते है। जिसके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रोहित को बतौर कप्तान रिप्लेस कर सकते है।
आपको बता दें, गिल भारत के अगले वनडे और टेस्ट कप्तान बनने के लिए तगड़े दावेदारों में से एक हैं। 25 साल के शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली की बल्लेबाजी की झलक देखने को मिलती है।
यह भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के सेलेक्शन के बाद ऋषभ पंत को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, जल्द कोच करेंगे ऐलान
उपकप्तानी की मिली जिम्मेदारी
गिल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। गिल वनडे और टी20 फॉर्मेट में पहले ही टीम इंडिया (Team India) के बतौर उपकप्तान जिम्मेदारी निभा चुके है। इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
BCCI के ये संकेत बताते हैं कि उन्हें गिल पर कितना भरोसा है। गिल ने 2019 की देवधर ट्रॉफी में कप्तानी की थी। इंडिया सी की कप्तानी करते हुए गिल ने पहले ही मैच में 143 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में माना जा रहा है कि गिल वनडे में भारत के अगले कप्तान हो सकते है।
कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
25 साल के शुभमन गिल ने भारत (Team India) के लिए अब तक खेले 47 वनडे मुकाबलों में 58.20 की शानदार औसत से 2328 रन बना लिए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। हालांकि, गिल के पास अभी कप्तानी का अधिक अनुभव नहीं है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में अचानक हुई इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री, एक तो विजयहजारे में लगा चुका है रनों का अंबार