After Rohit Sharma, This Player Will Be The Second Odi Captain Of Team India

Team India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन दिखाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे थे। मगर बीसीसीआई और चयनसमिति ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनपर भरोसा जताया और उन्हें ही टीम की कमान सौंपी है।

हालांकि, इसी बीच खबर आ रही है कि इस आगामी मेगा इवेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) को नया कप्तान मिल सकता है। तो आइए जानते है रोहित शर्मा के बाद कौन हो सकता है भारत का अगला वनडे कप्तान…

रोये खिलाड़ी होगा Team India के दूसरा वनडे कप्तान

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कौन सा खिलाड़ी भारतीय टीम की कमान संभालेगा इसे लेकर फैंस के बीच तेजी से चर्चा शुरू हो गई है। इस दौरान यह संभावना जताई जा रही है कि धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल भविष्य में रोहित शर्मा के बाद बीहरतीय टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते है।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान की तरह, इंग्लैंड क्रिकेटर पर हुआ चाकू से हमला, लेकिन नहीं बच पाई जान

पहले भी संभाल चुके है कप्तानी की जिम्मेदारी

Team India
Team India

केएल राहुल भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। वे लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तान की रेस में शामिल रहे और वह टीम के उपकप्तान भी रहे। उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। राहुल के साथ ही वही हुआ तो अय्यर के साथ हुआ था और शुभमन गिल के आने के बाद उन्हें भी कप्तानी के दावेदारों की रेस से बाहर होना पड़ा था। अब जब गिल टीम में रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में चयनकर्ता फिर से वनडे में कप्तानी के विकल्प खोजने शुरू कर दिए हैं और राहुल भी उन दावेदारों में शामिल हैं।

कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Team India
Team India

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2014 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। वह भारतीय टीम (Team India) के लिए अभी तक 77 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 शतक जमाए है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार कर जीतने वाले को ‘तिलक वर्मा’ कहते हैं! चेन्नई टी20 में भारत को मिली 2 विकेट से रोमांचक जीत