After Rohit Sharma, This Player Will Become The New Captain Of The Team
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस मैच को कंगारुओं ने 184 रन से अपने नाम किया और उन्होंने श्रृंखला में 2 – 1 की अजेय बढ़त हासिल की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बतौर कप्तान पिछले 6 टेस्ट मैचों में यह पांचवीं हार है और अब उनकी कप्तानी पर तलवार लटक रही है।

रोहित शर्मा से छीनी जाएगी कमान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3 – 0 से वाइट वाश झेलना पड़ा। इस हार ने भारतीय फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हिटमैन की कप्तानी कुछ खास नहीं रही। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजीटी खत्म होते ही रोहित को कप्तानी से बर्खास्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 90 के दशक के 3 हीरो, जिनकी हर फिल्म होती थी सुपरहिट, महीनों तक बॉक्स ऑफिस पर लगी रहती थी भीड़

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया के कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे हैं। गिल का नाम पिछले कुछ समय से कई महिलाओं के साथ जुड़ा है। मगर इससे इतर उनकी बल्लेबाजी भी काफी प्रभावशाली रही है। खासतौर पर रेड बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि हिटमैन के बाद उन्हें ही टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।

ऐसा रहा है गिल का प्रदर्शन

Shubman Gill
Shubman Gill

25 साल के शुभमन गिल 31 टेस्ट मैचों की 57 पारियों में 35.77 की औसत से 1860 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वनडे और टी20 में भी उनके आंकड़ें जबरदस्त हैं। साथ ही गिल को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी का भी काफी अनुभव है। वे पिछले दो वर्षों से आईपीएल में गुजरात टाइटंस की अगुवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका