Rohit Sharma
Rohit Sharma

Team India: शनिवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा ख़िताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही रोहित, कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत (Team India) को वर्ल्ड कप जिताने वाले महज तीसरे कप्तान बन गए है।

हालांकि, ख़िताब जीतने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फैंस को हैरान करते हुए टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी। ऐसे में अब बीसीसीआई को टी20 प्रारूप के लिए नए कप्तान की तलाश करनी होगी।

यह धाकड़ खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा के बाद अब टी20 प्रारूप में दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक भारतीय स्क्वाड के उपकप्तान थे। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी पांड्या को नीली जर्सी वाली टीम का उपकप्तान बनाया गया था। इससे पता चलता है बीसीसीआई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अगला कप्तान बनाने के लिए काफी समय पहले ही मन बना चुका था।वे 2026 में खेले जाने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड में जीत के बाद सारा तेंदुलकर ने लिया बड़ा फैसला, अपने फेवरेट पर्सन के साथ कर दिया ऐसा पोस्ट, हैरत में फैंस 

रोहित की गैर मौजूदगी में संभाली थी कमान

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगभग डेढ़ साल तक टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला था। इस दौरान मुख्य रूप से हार्दिक पांड्या ने ही टीम इंडिया (Team India) के नेतृत्व किया था और काफी सफल ढंग से किया था। उनकी अगुवाई में भारत ने अब तक 16 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इनमें से 10 मुकाबलों में भारत को जीत मिली जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच टाई रहा। ऐसे में हार्दिक का अगला टी20 कप्तान बनना लगभग तय नजर आ रहा है।

आईपीएल में कर चुके हैं साबित

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल में अपनी कप्तानी का जलवा दिखा चुकी हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को उनके पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया था। इसके बाद अगले सीजन में भी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और वे टूर्नामेंट के रनरअप। मगर इसके बाद हार्दिक ने गुजरात का साथ छोड़ दिया और वे मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए। यहां पांड्या ने लिए पहला सीजन कुछ खास नहीं गुजरा। मगर गुजरात के साथ वे अपनी कप्तानी की क्षमता साबित कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित-विराट के युग का हुआ अंत, टी20 विश्व कप जीतते ही संन्यास का किया ऐलान, करोड़ों फैंस को दिया रूला 

"