Rohit Sharma : टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है की वह बहुत जल्द 50 ओवर प्रारूप से भी सन्यास की घोषणा कर सकते है। इस दौरान एक्स्पर्ट्स और प्रशंसकों के बीच इस बात की चर्चा तेज है की रोहित शर्मा के बाद वनडे में इंडियन टीम की अगुवाई कौन करेगा इसको लेकर चर्चा बड़ी तेज है,इस दौरान कुछ फैंस टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को लेकर यह कहा जा रहा है की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद वह वनडे में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
रोहित शर्मा कर सकते है सन्यास का ऐलान

इन दिनों ऐसी खबरें सामने आ रही है की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की शृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सकते है। दिग्गज खिलाड़ी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी साल मार्च माह में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब पर कब्जा जमाया है।
इस टूर्नामेंट के बाद यह उम्मीद की जा रही थी की दिग्गज बल्लेबाज विश्व कप 2027 तक टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम प्रबंधन मेगा ईवेंट में युवा खिलाड़ियों के साथ आगे जाना चाहता है। हालांकि रोहित शर्मा के सन्यास पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया नया कप्तान
जैसा की हमने आपको बताया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे फॉर्मेट से सन्यास लेने की खबरें सामने आ रही है, जिसके बाद से टीम इंडिया का नया कप्तान कौन हो सकता है? इसको लेकर संभावना व्यक्त किया जा रहा है। प्रशंसकों और कुछ क्रिकेट एक्स्पर्ट्स का यह मानना है की स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा के सन्यास के बाद नया कप्तान बन सकते है। भारतीय खिलाड़ी मौजूदा समय में अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी से सबको खूब प्रभावित कर रहे है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने खरीदी करोड़ों की कार, लेकिन सबका ध्यान खींचा इसके नंबर 3015 ने, जानें क्यों है खास
कप्तानी में जीती आईपीएल ट्रॉफी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल खिताब जिताने में सहायता की थी, जिसके बाद वह 2021 में टीम इंडिया के नियमित कप्तान बने थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जिताई थी, जबकि आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स तथा आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक ले गए थे। उन्होंने अपने शानदार कप्तानी से सबको खूब प्रभावित किया है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें