After Rohit Sharma'S Retirement, Bcci Announced New Captain-Vice-Captain For England Tour
After Rohit Sharma's retirement, BCCI announced new captain-vice-captain for England tour

Rohit Sharma : टीम इंडिया में एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब भविष्य की ओर देख रहा है। चर्चा है कि इंग्लैंड दौरे से पहले बोर्ड ने कप्तान और उपकप्तान का चयन कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक युवा बल्लेबाज को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

इस युवा बल्लेबाज को मिली कप्तानी!

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं शुभमन गिल, जिन्होंने हाल के वर्षों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। गिल ने भारत के लिए अब तक 55 वनडे मुकाबले खेले हैं।

गिल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बेहतर विकल्प हैं, और टेस्ट में भी  उन्होंने 32 मैचों में 59.92 के स्ट्राइक रेट और 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उनमें निरंतरता और काबिलियत भरी हुई है,जो एक कप्तान में जरूरी होती है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 पर मंडराया संकट! नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आतंकवादियों ने भेजा ईमेल

पंत को मिल सकती है उपकप्तानी

टेस्ट में रोहित (Rohit Sharma) युग की समाप्ति के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उप-कप्तान की रेस में सबसे आगे ला खड़ा किया है। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशों में जाकर शानदार शतक भी जड़े हैं। उन्होंने अब तक 43 टेस्ट खेले हैं और 6 शतक और 15 अर्धशतक के साथ 2948 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 159 रन का रहा है। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे मुश्किल हालातों में उनका प्रदर्शन उन्हें एक मजबूत लीडर का दर्जा देता है।

Rohit Sharma के बाद की चुनौती

रोहित (Rohit Sharma) के जाने के बाद टीम इंडिया एक नए दौर में प्रवेश कर रही है। अब देखना होगा कि ये युवा जोड़ी जिम्मेदारी को कैसे निभाती है। चयनकर्ताओं का मानना है कि समय आ गया है कि अगली पीढ़ी को नेतृत्व सौंपा जाए, ताकि मजबूत टीम तैयार की जा सके।

BCCI सूत्रों के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान और उपकप्तान काआधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि, अंदरखाने से जो संकेत मिल रहे हैं, उनके मुताबिक कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी गिल और पंत को ही दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर हो जाएगा खत्म, फिर कभी नहीं आएंगे मैदान में नजर