After Rohit Sharma'S Retirement, These 3 Players May Get A Place In The England Series

Rohit Sharma : टेस्ट फॉरमैट से जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान किया है, उसके बाद से ही क्रिकेट जगत में यह चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि अभी यह उम्मीद थी कि अगले कुछ सालों तक रोहित शर्मा क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे, लेकिन उन्होंने अचानक अपने इस फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया है.

इस वक्त रोहित के संन्यास के फैसले ने तीन खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है जिन्हें अब टीम इंडिया में ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कारण इन खिलाड़ियों का कैरियर बर्बाद हो रहा था.

Rohit Sharma: केएल राहुल

Rohit Sharma

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने एक ओपनर बल्लेबाज के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर और फिनिशर की भी भूमिका निभाई है. ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का संन्यास लेना केएल राहुल के लिए कई रास्ते खोल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए दमदार शुरुआत की थी जिन्होंने 58 टेस्ट मैच में 3257 रन बनाए हैं, जिन्हें रोहित के संन्यास के बाद भारत का परमानेंट ओपनर बनाया जा सकता है.

साईं सुदर्शन

Rohit Sharma

आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए साईं सुदर्शन हर मैच में तहलका मचा रहे हैं. यही वजह है कि इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे में इस खिलाड़ी का बतौर ओपनर उतरना तय माना जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद उन्हें बड़ा मौका मिल सकता है।

सुदर्शन के पास काउंटी क्रिकेट में खेलने का काफी अच्छा अनुभव है जिस वजह से इंग्लैंड दौरे पर उनके शामिल होने की संभावना और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. अभी तक इस खिलाड़ी को इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन बहुत जल्द उनका यह इंतजार खत्म हो सकता है.

अभिमन्यु इश्वरण

यह खिलाड़ी भी टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं। उन्हें कई टेस्ट सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में शामिल तो किया गया है लेकिन अभी तक प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद उनकी जगह बन सकती है. इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बडा़ ही शानदार है जिन्होंने 101 मैचो में 7674 रन बनाए हैं जो आने वाले समय में टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए इस तरह का कारनामा कर सकते हैं.

Read also: KKR vs CSK Dream11 Prediction: सिर्फ 1% यूज़र्स ने चुने ये 11 खिलाड़ी, एक रात में बना देंगे करोड़पति