Team India : मौजूदा समय में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए नजर आ रही है। इस दौरान फैंस और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट का यह मानना है की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मेगा ईवेंट के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है। ऐसे में उनके बाद इस फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है? इस पर कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी को लेकर संभावना व्यक्त कर रहे है की वह खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बन सकता है।
यह खिलाड़ी बन सकता है Team India का कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर यह कहा जा रहा है की भारतीय कप्तान वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते है। हालांकि इनको लेकर केवल संभावना व्यक्त की जा रही है,अभी तक भारतीय कप्तान ने सन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। इस बीच फैंस का यह कहना है की अगर रोहित शर्मा मेगा ईवेंट के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहते है तो उनके बाद टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के नए कप्तान हो सकते है।
यह खिलाड़ी भी है दावेदार
रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ-साथ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी दावेदार है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में कई शृंखलाओं में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की कप्तानी की है।
वहीं टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान उन्हे टीम के स्क्वाड में बतौर उपकप्तान जगह दी गई है। उसके बाद भी कुछ फैंस का यह मानना है की ऋषभ पंत टी20 में टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते है,क्योंकि आने वाले समय में वह तीनों फॉर्मेट में टीम की अगुवाई कर सकते है।
टीम इंडिया की कर चुके है कप्तानी
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 5 टी20 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। यह शृंखला 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी,सीरीज के पहले दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जबकि अगले दो मैच भारत ने जीता था और अंतिम मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।