After Rr Vs Mi Match, Akash Madhwal Supported Hardik Pandya'S Captaincy

Akash Madhwal: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई को सीजन के पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वानखेड़े में अपने तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मुंबई को एकतरफा हरा दिया. कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. वहीं राजस्थान के खिलाफ हार मिलने के बावजूद आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने खुलकर हार्दिक पांड्या की कप्तानी को सपोर्ट किया।

Akash Madhwal ने दिया बड़ा बयान

Akash Madhwal

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम के संघर्ष को स्वीकार किया। उन्होंने आगामी मैचों में और अधिक अनुशासन की जरूरत पर भी जोर दिया. हालांकि इस दौरान उनकी कप्तानी पर कई सवाल उठे. मैच के बाद आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने टीम के मौजूदा मनोबल और कप्तानी में बदलाव पर बात की. उन्होंने कहा,

“माहौल वास्तव में अच्छा है, और आप कहते हैं कि एक नया कप्तान है, लेकिन हमारे लिए ऐसा कुछ नहीं है। कप्तानी हर व्यक्ति के लिए अलग है। पहले, रोहित शर्मा अपनी शैली में थे, और अब हार्दिक पंड्या अपने तरीके से कर रहे हैं.”

IPL 2024 पर छाए संकट के बादल, बीसीसीआई ने ये बड़ा मैच रद्द करने का लिया फैसला, जानिए क्या है वजह

Akash Madhwal ने अपनी गेंदबाजी से किया कमाल

Akash Madhwal

आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने डेब्यू सीज़न में कमाल की गेंदबाज़ी की और इस सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन किया है। मुंबई ने उन्हें 20 लाख रुपये में रिटेन किया है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14.06 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला और अपने चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: LIVE मैच में फैन ने रोहित शर्मा को डराया, हिटमैन के छूट गए पसीने, रिएक्शन जमकर हुआ वायरल

"