मुंबई: इन दिनों ड्रग्स मामले में एनसीबी की टीम काफी एक्टिव हो गई है. वह लगातार स्टारकिड्स पर नजर रख रही हैं. अभी हाल ही में एनसीबी ने ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बीते आर्यन खान को गिफ्तार किया था. वहीं आरें खान के वकील उन्हें जमानत दिलाने के लिए लगातार कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक कोर्ट में पेशी के दौरान आर्यन खान और बॉलीवुड की एक्ट्रेस से ड्रग्स के बारे की गई चैट ने एनसीबी का पक्ष मजबूत कर चूका है. ऐसे में खबर है कि आज एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख़ खान और एक्ट्रेस व चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे घर छापा मारा है. ये रेड मन्नत और मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर की गई हैं. हालांकि इस ममाले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एनसीबी की यह रेड आर्यन खान मामले में ही हुई हैं.
ऐसे में अनन्या को एनसीबी ने समन जारी कर गुरुवार दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. अनन्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की दोस्त भी रही हैं. वहीं ड्रग्स चैट के अनन्या के साथ- आर्यन खान की बहन व किंग खान की बेटी सुहाना का नाम भी सामने आया है.
जिस एक्ट्रेस की चैट सामने आई क्या वह अनन्या पांडे हैं?
एनसीबी के हाथ आर्यन खान और बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट सामने आई थी. चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी. इसी चैट को आधार बनाकर एनसीबी ने कोर्ट से आर्यन समेत बाकी आरोपियों की रिमांड भी मांगी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वह उभरती हुई एक्ट्रेस कहीं अनन्या पांडे तो नहीं हैं.
शाहरुख खान के बाद एनसीबी ने अनन्या पांडे के घर डाली रेड, पूछताछ के लिए बुलाया ऑफिस
अनन्या के साथ-साथ शाहरुख के घर भी पड़ा एनसीबी का छापा
आपको बता दें शाहरुख के घर ‘मन्नत’ भी एनसीबी की टीम पहुंची है. गुरुवार सुबह ही शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान से जेल में मुलाकात की थी. बाप- बेटे के बीच लगभग 15 से 20 मिनट बात हुई. वहीं बेटे से बात करने के बाद वह जेल से निकल गए.
अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. अनन्या ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह ‘पति पत्नी और वो’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.
स्ट्रगल पर दिए बयान को लेकर होती रही हैं ट्रोल
एक शो के दौरान अनन्या पांडे ने स्टारकिड के स्ट्रगल गिनाए थे. इस पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था हां, सही बात है सबका अपना स्ट्रगल होता है, लेकिन अंतर यही है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है.
अनन्या पांडे ने मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई साल 2017 में पूरी की थी. वह फिल्म ‘खाली पीली’ में भी नजर आ चुकी हैं.