Shikhar Dhawan: टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया था। मगर इसके दो दिन बाद ही उन्होंने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया कि वे जल्द ही खेल के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। धवन के बाद अब विराट कोहली के करीबी दोस्त ने भी इसी राह पर चलने का फैसला लिया है। उन्होंने भी हाल ही में सन्यांस की घोषणा की थी, लेकिन अब वो जल्द ही प्रशंसकों को एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं।
विराट के दोस्त ने लिया फैसला

दरअसल, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद बताया कि वे अब लेजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होने जा रहे हैं। इसके बाद अब दिनेश कार्तिक ने भी ऐलान कर दिया है कि वो भी इस लीग में खेलने का मन बना चुके हैं। आपको बता दें कि दिनेश आईपीएल 2024 में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे। मगर सीजन खत्म होने के साथ ही उन्होंने सन्यांस की घोषणा कर दी है। हालांकि, अब उन्होंने एक बार फिर मैदान पर उतरने का मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड
कार्तिक में बचा है काफी क्रिकेट

39 साल के दिनेश कार्तिक का कहना है कि वो काफी समय पहले से ही इस लीग में हिस्सा लेने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन सबकुछ रिटायरमेंट के बाद ही होना था। उन्होंने कहा, “मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर इस लीग में खेलने के लिए तैयार हूं। मैंने हमेशा से क्रिकेट को एंजॉय किया है। मैं इसके लिए फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा काफी समर्थन किया है। मैं एक बार फिर उनका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।
शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के आईपीएल में हालिया प्रदर्शन की बात करें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें आरसीबी ने 5.5 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। उस सीजन उन्होंने अपनी कीमत को जायज ठहराते हुए 16 मैचों में 183.33 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई। इसके बाद 2023 उनके लिए कुछ खास नहीं गया, मगर फिर आईपीएल 2024 में उन्होंने जमकर धमाल मचाया। ऐसे में अब लेजेंड्स लीग में भी उनके बल्ले से विष्फोटक पारियां देखने को मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा