Team India : टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इसके साथ ही इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने 3-1 बढ़त बना ली है। टी-20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) बहुत अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। लेकिन सूर्यकुमार यादव 34 वर्षीय है और आने वाले समय पर उनकी उम्र उनके लिए रोड़ा बन सकती है। इसके चलते अब आगे आने वाले समय में अन्य खिलाड़ी को इसकी कमान सम्भालनी होगी।
सूर्यकुमार के बाद ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान
टीम इंडिया (Team India) में कईं युवा चेहरे है जो आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते है। ऐसे में टी-20 मैचों में अब युवा चेहरे कि तलाश है जो टीम को संभाल सकते है। भारत के युवा खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में तिलक वर्मा तारणहार बनकर उभरे। उन्होंने 72 रनों की पारी खेली और नॉटआउट लौटे।
एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी, लेकिन तिलक वर्मा ने अकेले ही भारत को मैच पार करा दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा के सामने कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर झुकाया।
तिलक ने दिखाई है अपनी प्रतिभा
टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी तिलक ने 55 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने 3 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। वह 2023 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
उन्होंने 30 दिसंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने 28 फरवरी 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया।
कैसा है तिलक का टी-20 में प्रदर्शन?
जुलाई 2023 में, उन्हें टीम इंडिया (Team India) के वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 आई श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला कॉल-अप मिला। उन्होंने श्रृंखला के पहले मैच में 3 अगस्त 2023 को अपना टी-20 पदार्पण किया। 13 नवंबर 2024 को, वर्मा ने अपना पहला टी-20 आई शतक बनाया।
15 नवंबर 2024 को उन्होंने उसी टी-20 सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ सिर्फ 47 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए। जिससे वह लगातार दो टी-20 शतक बनाने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गईं और दोनों पर नाबाद रहने वाली पहली खिलाड़ी बने।
तिलक रख सकते है कप्तानी की दावेदारी
यह भी पढ़ें : 27 चौकों – 7 छक्कों के साथ श्रेयस अय्यर ने उड़ाया गर्दा, महज इतनी गेंदों में जड़ दिया दोहरा शतक