After Test, This Young Batsman Of Team India Will Debut In Odi Cricket.

Team India: हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। खास तौर पर युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप ने बेहतरीन खेल दिखाया।

मगर इनमें से एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को काफी इम्प्रेस किया है। यही वजह है कि कैफ अब इस खिलाड़ी को टेस्ट के बाद वनडे क्रिकेट में आजमाने के वकालत कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

वनडे क्रिकेट में धमाल मचाएगा यह युवा बल्लेबाज

Team India
Team India

मोहम्मद कैफ का कहना है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में अब उन्हें वनडे क्रिकेट में भी मौका मिलना चाहिए। कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत करते हुए कहा,

“सैंपल साइज़ छोटा है, लेकिन हम उसे सालों से देख रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में अच्छा खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीज़न में धमाकेदार खेल दिखाया था और वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं। हालांकि, उन्होंने आज तक वनडे मैच नहीं खेला है और मुझे लगता है कि उन्हें जल्द से जल्द वनडे कैप दी जानी चाहिए। वह आक्रामक तरीके से खेल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गेंद का बचाव भी कर सकते हैं।”

मोहम्मद कैफ ने की तारीफ

Mohammad Kaif
Mohammad Kaif

मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल के इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया और परीस्थितयों के मुताबिक बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा,

“चाहे वह बैज़बॉल हो या जेम्स एंडरसन, वह शांत रहे और शांत रहकर खेलते रहे। एक युवा बल्लेबाज के लिए इतनी परिपक्वता दिखाना आसान नहीं है, लेकिन जायसवाल ने किसी भी चीज का असर खुद पर नहीं होने दिया।”

कैफ ने आगे कहा, “उन्होंने मैच की स्थिति के आधार पर आसानी से अपनी बल्लेबाजी के दौरान गियर बदला था, उन्होंने दिखाया कि कैसे वो अपनी बल्लेबाजी में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन को एक टेस्ट में लगातार तीन छक्के मारे और यह उनकी क्षमता को दर्शाता है।”

यह भी पढ़ें : दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...