Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज इसी साल नवंबर में शुरू होगी और अगले साल जनवरी तक खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरों में कंगारुओं टीम को उन्ही के घर में धूल चटाई है। ऐसे में भारत इस बार जीत की हैट्रिक पूरी करने की कोशिश करेगा। हालांकि, यह श्रृंखला खत्म होते ही फैंस को बड़े झटके भी लग सकते हैं। दो दिग्गज इस आगामी सीरीज के बाद सन्यांस की घोषणा करने का मन बना रहे हैं।
ये दो दिग्गज ले सकते हैं सन्यांस
आर अश्विन:
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज हरफनमौला खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही सम्पन्न हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा, जबकि दूसरी मैच में गेंदबाजी से कमाल दिखाया। ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। मगर अब अश्विन 38 साल के हो चुके हैं। उनकी फिटनेस चिंता का सबब बन रही है। यही वजह है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महीने में 1 बार नहाता है ये भारतीय क्रिकेटर, साथी खिलाड़ी भी बदबू सूंघकर भागते हैं कोसो दूर
विराट कोहली:
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया। जहां पहले मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा, तो दूसरे मैच में उन्होंने जरूर कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए। मगर इसके बावजूद माना जा रहा है की ऑस्ट्रेलिया दौरे की बाद सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।
दरअसल, विराट का उनके परिवार की प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है। वे थोड़ा भी समय होने पर अपनी पत्नी और बच्चों के पास लंदन पहुंच जाते हैं। यही वजह है कि माना जा रहा है वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद परमानेंट छुट्टी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बाबर आजम की जगह 16 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम का बनकर रह गया मजाक