Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फिर से पिता बन गए हैं। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस पोस्ट के बाद फैंस काफी खुश हैं और विराट और अनुष्का को बधाई दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विराट लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि विराट के बेटे अकाय का जन्म लंदन में हुआ है।
लंदन की सड़कों पर घूमते दिखें Virat Kohli
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli) लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. इसमें विराट अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें वह ब्लैक जैकेट और ट्रैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप और चश्मा भी पहना हुआ है. फैंस कमेंट कर रहे हैं कि ये विराट की हालिया तस्वीर है. यह भी दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उनके बेटे अकाय के जन्म के बाद की है। इस तस्वीर पर फैंस कोहली को जमकर बधाई दे रहे हैं.
Latest Picture Virat Kohli in London 😍 pic.twitter.com/JOQoq13EQQ
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 20, 2024
Virat Kohli जल्द करेंगे मैदान में वापसी
कई क्रिकेटरों ने विराट कोहली को दोबारा पिता बनने पर बधाई दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से विराट बाहर हो गए हैं। विराट ने खुद इस सीरीज से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था. अब जब परिवार में सबकुछ ठीक है तो विराट जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हालांकि, यह कहना मुश्किल होगा कि वह बाकी बचे दो टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं. लेकिन इस सीरीज के बाद विराट एक बार फिर आईपीएल में अपना जादू बिखेरेंगे.