Rohit Sharma : भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भविष्य सवालों के घेरे में है। टेस्ट क्रिकेट में उनके हालिया संघर्ष और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट से बाहर होने के फैसले के बाद, वन-डे इंटरनेशनल में उनकी कप्तानी चर्चा का विषय बन गई है।
नतीजतन बीसीसीआई ने प्रतिष्ठित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के लिए नेतृत्व विकल्पों का मूल्यांकन करना शुरू कर दिया है।
Rohit Sharma की कप्तानी खतरे में
बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान के तौर पर फिट बैठेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में मैचों के साथ आयोजित की जाएगी।
भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसलिए भारत की ओर से पाकिस्तान और यूएई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का नेतृत्व फ़िलहाल रोहित (Rohit Sharma) ही करेंगे।
रोहित का भविष्य तय करेगी चैंपियंस ट्रॉफी
वहीं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो ये विचारणीय विषय होगा। सूत्र के हवाले से कहा जा रह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर रोहित का भविष्य तय होगा। अगर रोहित इस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है और वहीं टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहता है तो रोहित को टीम से निकाला जाना तय है। ऐसे में उनके विकल्प के तौर पर हार्दिक का नाम सामने आ रहा है।
ये खिलाड़ी बना वनडे का प्रबल दावेदार
हार्दिक में उच्च दबाव वाले माहौल में नेतृत्व करने की क्षमता है। एक ऑलराउंडर और लीडर के तौर पर उनका अनुभव उन्हें टीम के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या भारत के वनडे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह लेने के सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर उभरे हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है। वहीं टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह भारत के लिए संभावित कप्तान के तौर पर उभरे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत के 247 रन के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने महज 100 रन बनाकर ढेर हो गए अंग्रेज, मेजबानों ने 4 -1 से जीती श्रृंखला