Team India: भारतीय टीम इन दिनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी हुई है। इस मेगा इवेंट के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) इस दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है क्योंकि इससे साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का चक्र भी शुरू होगा।
खबरों की माने तो भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को इस सीरीज में आखिरी बार खेलने का मौका मिल सकता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में कैसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम….
रहाणे- पुजारा को मिला मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी। लेकिन इस बार इंग्लैंड के दौरे पर होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में मैनेजमेंट चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में जगह दे सकती है। टेस्ट में इन दोनों ही खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके बाबजूद दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे है। ऐसे में अंग्रेजों के खिलाफ बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी करा सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत छोड़ विदेशी टीम में शामिल हुआ ये तगड़ा खिलाड़ी, ले चुका है 260 विकेट
साबित हो सकता है फेयरवेल मैच

जून में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया टूर में मिली शर्मनाक हार से सीख लेते हुए चयनकर्ता कुछ सीनियर बल्लेबाजों की टीम में वापसी करवा सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अंग्रेजों के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन अगर ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में फ्लॉप साबित होते है तो ये उनका फेरवेल मैच साबित हो सकता है। जिसके बाद उन्हें आगे कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: नई 15 सदस्य टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सचिन तेंदुलकर बने कप्तान, तो युवराज-रैना समेत कई खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका