After-The-Defeat-Against-Lucknow-Shubman-Gill-Made-A-Big-Statement-And-Said-Yes-We-Are-In-The-Game

Shubman Gill: आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला आज शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का बड़ा बयान सामने आया है। तो आइए जानते है क्या बोले शुभमन गिल…

लखनऊ से मिली हार के बाद क्या बोले Shubman Gill

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के बाद जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि,

“विकेट पर शुरुआत से ही शॉट लगाना आसान नहीं था। यह चर्चा थी कि अगर कोई बल्लेबाज जम गया है तो हमें कम से कम 17-18 ओवर खेलने होंगे ताकि हम बोर्ड पर 200-220 का अच्छा स्कोर बना सकें। लगातार दो विकेट खोने से हमें कोई मदद नहीं मिली। गेंद रुक रही थी, यह विकेट आसान नहीं था। बीच में हमारा स्ट्राइक रोटेशन उतना अच्छा नहीं था जितना हमने उम्मीद की थी, और यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें: शार्दुल-पूरन ने रोका गुजरात का विजई रथ, 6 विकेट से धूल चटा लगाई जीत की हैट्रिक

हाँ, हम खेल में……

Shubman Gill
Shubman Gill

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे कहा कि,”(आक्रामक बल्लेबाज़ों के खिलाफ़ मानसिकता) हमेशा विकेट लेने की कोशिश करना, यही बातचीत थी। हाँ, हम खेल में पीछे थे लेकिन अगर हमें 2-3 विकेट मिल जाते हैं, तो मैच बहुत आगे बढ़ सकता है और ऐसा हुआ भी। 10-11वें ओवर के बाद जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तो थोड़ी ओस थी। गेंद उतनी नहीं रुकी जितनी हमने सोची थी। जब आपको 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए होते हैं और अगर मैच अंतिम ओवर तक जाता है, तो यह हमारे लिए हमेशा अच्छा संकेत होता है। दूसरे टाइमआउट में यही बातचीत हुई कि हम इस खेल को जितना संभव हो सके उतना आगे ले जाएंगे।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिला अपना नया बाबर आज़म, सिर्फ चौकों – छक्कों में करता है गेंदबाजों से बात