Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बाद में 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैच हारने के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी टीम की हार की वजह बताई है, तो आइए जानते हैं क्या बोले पाटीदार…..
हार के बाद Rajat Patidar ने कही ये बात

दिल्ली कैपिटल्स से मिली 6 विकेट से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा कि,“मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने विकेट (पिच) को देखा, वह काफी अलग था, हमें लगा कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट (पिच) है, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मुझे ऐसा नहीं लगता (अगर बल्लेबाज अति आत्मविश्वासी थे), हर बल्लेबाज अच्छी मानसिक स्थिति में था, उचित इरादा दिखा रहा था। लेकिन 1 विकेट पर 80 से 4 विकेट पर 90 रन पर जाना स्वीकार्य नहीं था, हमारे पास एक अच्छा बल्लेबाजी क्रम है, लेकिन हमें स्थिति का आकलन करने की जरूरत है।”
कुछ चीजें सकारात्मक….

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आगे कहा कि “इस मैच में कुछ चीजें सकारात्मक रही है, जिस तरह से टिम डेविड ने तेजी दिखाई वह अद्भुत था, पावरप्ले में गेंदबाजी विशेष थी। हम अपने विदेशी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलने और इसे सरल रखने की जरूरत है।”
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। उनकी तरफ से सबसे ज्यादा रन टिम डेविड ने नाबाद 37 रन बनाए। इसके अलावा फिल साल्ट ने भी 37 रन, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 25 रन और विराट कोहली ने 22 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में विप्राज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
इसके बाद 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की जीत के हीरो केएल राहुल रहे उन्होंने शानदार नाबाद 93 रन बनाए और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: संजय बांगर के बेटे ने मटकाई कमर! VIDEO देख तमन्ना और मलाइका को भी आ जाएगी शर्म