After-The-Defeat-In-T20-World-Cup-2024-Miller-Broke-His-Silence-Gave-An-Emotional-Message

T20 World cup 2024: 29 जून 2024 को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2024) के फाइनल मैच में जो कुछ हुआ उसे ना तो भारतीय टीम भूल सकती है और ना ही दक्षिण अफ्रीका की टीम। जीत के बाद जहां एक ओर पूरा भारत जश्न में डूबा हुआ है तो दूसरी और दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के हाथों मिली हार के बाद गम में डूबी हुई है। इस हार के बाद मैदान पर साउथ अफ्रीका के बैटर डेवड मिलर तो अपनी आंखों के आंसुओं को भी नहीं रोक पाए थे। वहीं, अब हाल ही में डेविड मिलर ने  हार के बाद चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।

हार के बाद मिलर ने तोड़ी चुप्पी

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

इस वर्ल्ड कप (T20 World cup 2024) में साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची थी, टीम को उम्मीद थी की वो पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचेगी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका का ये सपना पूरा नहीं होने दिया। उधर आखिरी ओवर तक पूरी जान झोंककर जीत दिलाने का प्रयास करने वाले डेविड मिलर हार के बाद सबसे ज्यादा भावुक नजर आए। तो अब हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर मिलर ने अपने दर्द बयां करते हुए लिखा है कि “दो दिन पहले जो कुछ हुआ  उससे मैं दुखी हूं, मैंने बड़ी मुश्किल से खुद को हार के गम से बाहर निकाला है।

इस वक्त मैं जो कुछ महसूस कर रहा हूं वो शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं है। लेकिन मैं सिर्फ एक बात जानता हूं कि मुझे इस टीम पर पूरा गर्व है। पूरे टूर्नामेंट में हमारी यात्रा काफी शानदार रही, इस दौरान काफी उतार चढाव भी आए। हमने दर्द सहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि ये टीम आगे भी अपना स्तर और ऊंचा करती रहेगी”।

आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना पाए थे मिलर

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

बारबाडोस में खेला गया फाइल मुकाबला काफी रोमांचक था, पहली बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम मैच के आखिर में भारत पर हावी हो गई थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त कंमबैक कर साउथ अफ्रीका के हाथों से हार को छीनते हुए जीत दर्ज की थी। दरअसल इस मैच में आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी लेकिन रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गेंद थमा कर सबको चौंका दिया।

हार्दिक पांड्या की पहली बॉल पर ही मिलर ने बड़ा हिट लगाने का प्रयास किया, गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर तक भी पहुंच ही गई थी की इसी बीच साउथ अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेरने पहुंच गए सूर्यकुमार यादव और उन्होंने अपने करियर का बेस्ट कैच पकड़कर मिलर को आउट कर दिया। मिलर के आउट होते है साउथ अफ्रीका की आखीरी उम्मीद भी खत्म हो गई थी।

T20 World cup 2024 में मिलर ने किया शानदार प्रदर्शन

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर अपने धमाकेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।  ग्रुप स्टेज के दौरान मिलर ने अपनी टीम के लिए कई अहम पारी खेलकर अकेले अपने दम पर मैच जिताया था। फाइल मैच में भी मिलर ने काफी संभली हुई पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर महत्वपूर्ण 21 रनों की पारी खेली थी लेकिन मिलर टीम को जिताने में कामयाब नहीं हो पाए।

35 साल के हो चुके मिलर ने अभी  तक 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 109 पारियों में कुल 2437 रन बनाए हैं। जिसमें 7 अर्धशकतक और  2 शतक भी शामिल है। इस दौरान मिलर का स्ट्राइक रेट भी 140 का रहा है।

गौतम गंभीर की वजह से टीम इंडिया में चला संन्यास लेने का दौर, अब इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का किया  फैसला 

"