After The Defeat In The First Test Against England, Hardik Pandya Will Be The Captain, Not Rohit Sharma.

Rohit Sharma: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। रोहित एंड कंपनी ने मुकाबले की शुरूआती अच्छी की थी, लेकिन खेल के चौथे दिन इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। रोहित एंड कंपनी ने पहली पारी में इंग्लैंड को 246 पर ढेर करने के बाद 436 रन बनाए और लगभग 200 रन की लीड हासिल कर ली।

इसके बाद ओली पोप के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 का विशालकाय स्कोर बना दिया। इसके जवाब में भारत की दूसरी पारी 202 रन पर ही सिमट गई और मेजबानों ने मैच 28 रन से अपने नाम कर लिया।

Rohit Sharma से छीनी जाएगी कप्तानी!

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद संभावना थी कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिर से कप्तान नियुक्त कर सकती है, लेकिन हिटमैन की अगुवाई में टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद एमआई का मैनेजमेंट रोहित को दोबारा कप्तान बनाने से पहले 10 बार सोचेगा।

दूसरी तरह हार्दिक पांड्या अब पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बेहद करीब है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमे वे फुल इंटेंसिटी के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में आईपीएल 2024 में भी हार्दिक ही मुंबई की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की उल्टी गिनती हुई शुरू, भरी जवानी में अब संन्यास के अलावा नहीं बचा कोई चारा 

Rohit Sharma से हाल ही में ली गई है आईपीएल की कप्तानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस ने 19 दिसंबर 2023 को आयोजित हुए मिनी ऑक्शन से कुछ दिन पहले सभी को हैरान करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था। उनके स्थान पर गुजरात टाइटंस के साथ ट्रैड किए गए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई।

रोहित की अगुवाई में नीली जर्सी वाली टीम ने 5 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है। ऐसे में उन्हें कप्तानी से हटाए जाने के बाद फैंस के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला था। मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया फॉलोवर्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी। मगर अब फ्रेंचाइजी का यह फैसला बदलना संभव नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें : अकेले 100 के बराबर है ये एक खिलाड़ी, टीम इंडिया को हर मैच जीताने का रखता है दम, लेकिन अगरकर-द्रविड़ चाहकर भी नहीं देंगे मौका

"