Salman Ali Agha: 21 सितंबर 2025 का दिन पाकिस्तान टीम के लिए काला दिन साबित हुआ. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुश्मन मुल्क को 6 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 के सुपर स्टेज में पहली धमाकेदार जीत हासिल की. अब मुंह की खाने के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने हार का सारा ठीकरा पिच और अंपायर पर फोड़ दिया है।
हार के बाद Salman Ali Agha का अजीबो-गरीब बयान
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने हार से पल्ला छाड़ते हुए पिच की अलोचना की. उन्होंने कहा कि मैच में पिच मददगार नहीं थी जिस वजह से उन्हें विकेट लेने में काफी मुश्किल हुई. सलमान आगा ने आगे कहा कि,
‘आप जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वहां पार स्कोर 200 था. इसके बाद हमने बांग्लादेश, अमेरिका, शारजाह और अब दुबई में खेला है. ये कंडीशन 200 रन बनाने नहीं देती है. हमें कंडीशन का सम्मान करना चाहिए.
अगर आप हमें अच्छी पिच देंगे, तो आप हमारी वैसी बल्लेबाजी देख पाएंगे, जो हमने बांग्लादेश के खिलाफ की थी. इसी वजह से मुझे लगता है कि कंडीशन में बहुत फर्क है. ये पिच नए बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है और उन्हें अंत तक सेट रहना होगा. भारतीय बल्लेबाजों को भी मुश्किल हुई. हम अपने दो बल्लेबाजों को जल्दी खो बैठे और इसने मोमेंटम खराब कर दिया.’
सलमान अली आगा ने अंपायर को बताया गलत
सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने मैच के दौरान संजू सैमसन द्वारा फखर जमान का कैच आउट होने के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि, ये अंपायर की गलती थी. उन्होंने कहा, पकड़े जाने से पहले गेंद आउंस हुई थी. अंपायर ने गलत आउट दिया. हां उनसे गलती से हुआ लेकिन मैं भी यहां गलत हो सकता हूं.
अभिषेक शर्मा बने जीत के हीरो
टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर चिप पर टिक नहीं पाया. पड़ोसी मुल्क 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन पर सिमट गया. जवाबी पारी खेलने उतरे शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.
दोनों बल्लेबाजों के बीच 105 रन की बेजोड़ साझेदारी हुई. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों के साथ 74 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया. वहीं, शुभमन गिल ने 47 और तिलक वर्मा ने 30 रन की भागीदारी दी.हांलाकि भारत की ताकत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ फीके रहे. मैच में वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए. जबकि शिवम दुबे ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान टीम को हिला दिया.
यहां देखें टीम इंडिया का स्कोर कार्ड
यहां पढ़े भारत-पाक मैच रिपोर्ट: IND vs PAK: अभिषेक ने मचाई तबाही, गिल ने दिखाया क्लास टीम इंडिया ने सुपर-4 में पाकिस्तान को बताया उसका असली स्थान, 6 विकेट से जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत