Shubman Gill: आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 209 रन बनाए। जवाब में आरआर ने वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक की मदद से महज 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान के इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी काफी प्रभावित नजर आए। और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की तो आइए जानते है क्या बोले गिल….
वैभव सूर्यवंशी की तारीफ

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने महाज 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्के लगाकर 101 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर ही आरआर ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। ऐसे में युवा बल्लेबाज की पारी की तारीफ करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि, ‘मैच में हार मिले या जीत, हम इसको सिर्फ एक खेल की ही लेंगे। आज सूर्यवंशी का दिन था, उनकी बल्लेबाज़ी जबरदस्त थी और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया।’
यह भी पढ़ें: 14 साल के वैभव ने निकाला गुजरात टाइटंस का दम, राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से चटाई धूल
हार को लेकर कही ये बात
राजस्थान रॉयल्स से मिली 8 विकेट से करारी हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने पावरप्ले में ही हमसे मैच छीन लिया। इसके लिए उन्हें पूरा श्रेय जाता है। हम कुछ चीज़ें बेहतर कर सकते थे, लेकिन जब आप बाहर बैठे हों तब ये बातें कहना आसान होता है। कुछ मौक़े हमारे पास आए, लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके।’
शुभमन गिल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम को कई चीजों में सुधार करने की जरूरत है। गिल ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हमें एक समूह के रूप में काम करने की जरूरत है। (दूसरी पारी में बाहर बैठने के बारे में) मेरी पीठ में थोड़ी ऐंठन महसूस हुई और हमें इसके कुछ दिन बाद एक और मैच खेलना है, इसलिए फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। अगला मैच अहमदाबाद में है, हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उम्मीद है कि हम इसे जारी रख पाएंगे।’
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…14 वर्षीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों में जड़ डाला सैकड़ा