England Test Series : भारतीय टेस्ट टीम एक अहम दौर से गुजर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद कप्तानी छोड़ देंगे। अंदरूनी सूत्रों की मानें तो यह फैसला लंबे समय से टीम में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही चर्चाओं का नतीजा हो सकता है।
बुमराह का नाम पहले चर्चा में था, लेकिन अब चयनकर्ताओं की नजरें एक ऐसे खिलाड़ी पर हैं जो युवा भी है, और टीम के भविष्य की नींव भी।
बुमराह की फिटनेस बनी सबसे बड़ा सवाल
रोहित शर्मा यदि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद कप्तानी छोड़ते हैं तो पहले चर्चा थी कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन उनकी फिटनेस का रिकॉर्ड टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ की चोट के चलते वह तीन महीने तक बाहर रहे और चैंपियंस ट्रॉफी से भी उन्हें बाहर होना पड़ा। आईपीएल 2025 में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के शुरुआती मुकाबले मिस किए थे।
इससे पहले साल 2022 में सर्जरी के बाद वह लगभग 11 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए उप-कप्तान की भूमिका देने से हिचक रहा है। इसी कारण से वह इंग्लैंड सीरीज (England Test Series) के बाद कप्तानी की रेस से हट गए हैं।
यह भी पढ़ें-क्रिकेट जगत में खिलाड़ी की मौत से पसरा मातम, मैच में जीत का जश्न मनाते हुए आया हार्ट अटैक
England Test Series को बाद गिल होंगे टेस्ट टीम के कप्तान!
ऐसे में नाम सामने आता है शुभमन गिल का। जो इंग्लैंड सीरीज (England Test Series) के बाद टीम की कमान संभाल सकते हैं। शुभमन गिल ने हाल के समय में अपने प्रदर्शन और कप्तानी दोनों से प्रभावित किया है।
टेस्ट क्रिकेट में गिल 32 मैचों की 59 पारियों में 5 शतक और 7 अर्धशतक सहित 1893 रन बना चुके हैं। उनका औसत 35.05 का है और सर्वोच्च स्कोर 128 रन है, साथ ही वह युवा हैं और इसी कारण इंग्लैंड सीरीज (England Test Series) के बाद कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं।
BCCI की रणनीति और टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी
भारत को जून से इंग्लैंड सीरीज (England Test Series) से अपने नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करनी है। बीसीसीआई चाहता है कि टीम का नेतृत्व ऐसा खिलाड़ी करे जो पूरे पांच मैचों में लगातार उपलब्ध और फिट रहे। गिल इस मापदंड पर बिल्कुल खरे उतरते हैं।
रोहित शर्मा के सफल कार्यकाल के बाद टीम इंडिया को ऐसे कप्तान की तलाश है जो टीम को अगले 5-7 सालों तक आगे बढ़ा सके। शुभमन गिल का नाम इसी सोच के साथ सबसे आगे माना जा रहा है। अगर बोर्ड यह फैसला करता है, तो यह भविष्य के लिए एक अहम शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप जीताने वाला भारतीय क्रिकेटर कैंसर का हुआ शिकार, फिर भी मैदान में नहीं छोड़ा बल्ला