IND vs SA : हाल ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गई है। इस शृंखला में पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हराया और दूसरे मैच में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मेजबान को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हरा दिया,इन्ही शृंखलाओं के बीच एक दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की बात कही है।
इस दिग्गज ने कही सन्यास लेने की बात
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के साथ ही सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच भी शुरू हुआ। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में खेल के दूसरे दिन जब खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया। तब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट में पिंक बाल इस्तेमाल करने तक का सुझाव दे दिया। इस पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कीई,,
“अगर ऐसा है तो मैं सन्यास ले रहा हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं कि यह समाधान नहीं है। लाल गेंद बहुत अलग है. मैं सफेद गेंद खेलता हूं, मैं गुलाबी गेंद खेलता हूं, मैं लाल गेंद खेलता हूं और वे सभी अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया करते हैं। कोई भी चीज़ उस लाल गेंद की तरह प्रतिक्रिया नहीं करती। वे इसे कैसे बनाते हैं, वे इस पर कौन सा रंग डालते हैं। लेकिन मैं वे कानून नहीं बनाता, मैं वे नियम नहीं बनाता”
ऐसा रहा है टेस्ट करियर
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच शुरू हुए केपटाउन टेस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के बीच टेस्ट मैच शुरू हुआ। जिसके बाद वहाँ खराब रोशनी के बाद जब खेल में व्यवधान हुआ तो की खिलाड़ियों के रेड बाल की जगह पिंक बाले इस्तेमाल किए जाने की बात कहने पर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने सन्यास लेने की बात कह दिया। उनके अनुसार अगर रेड बाल की जगह पिंक बाल का इस्तेमाल होने लगा तो वह सन्यास ले लेंगे।
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के टेस्ट करियर में आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 69 टेस्ट मैचों खेलते हुए 123 पारियों में 46.64 की औसत से 5224 रन बनाए है । इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने 15 शतकीय और 25 अर्धशतकीय पारी खेली है,एक पारी में उनका बेस्ट स्कोर 195 रन नाबाद रहा है।