After-The-Return-Of-Rishabh-Pant-This-Wicketkeeper-Batsman-Of-Team-India-May-Be-Out-Of-The-Playing-Eleven

Team India : टीम इंडिया की आगामी शृंखला टेस्ट फॉर्मेट में 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होनी है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, इस शृंखला के लिए टीम इंडिया की चयन समिति दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले चरण के बाद स्क्वाड की घोषणा कर सकती है। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी लगभग तय है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है, टीम इंडिया (Team India) के एक युवा खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है।

Team India के इस युवा खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) का भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेली गई शृंखला के दौरान डेब्यू हुआ था, इस दौरान इन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया था।

5 टेस्ट मैचों  की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में इन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी, हालांकि उसके बाद भी यह कहा जा रहा है की ऋषभ पंत के वापसी के बाद बतौर विकेटकीपर उन्हे टीम में मौका मिल सकता है। ऐसे में ध्रुव जूरेल को टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर बैठना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों की फौज हुई तैयार, इन सूरमाओं को खेलने के लिए पाकिस्तान भेजेंगे गौतम गंभीर

कमाल की रही थी डेब्यू सीरीज

Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की घरेलू टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में 3 टेस्ट मैचों में इन्होंने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 4 पारियों में 190 रन बनाएं, इस दौरान इनकी औसत 63.33 की रही है। ध्रुव जूरेल के बल्ले से 90 रनों की एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है।

फैंस का यह मानना है की टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वापसी के बाद विकेटकीपर के तौर पर इनका टीम में मौका मिलना मुश्किल है लेकिन अगर सीरीज के दौरान किसी बल्लेबाज को चोट लगती है तो बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में दबाव के समय इन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 90 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया के जीत की नींव रखी थी।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में कमबैक के लिए हर छोटा-बड़ा टूर्नामेंट खेल रहा है ये खिलाड़ी, फिर भी सेलेक्टर्स के आंखों पर बंधी है पट्टी