After The Victory Against Ireland, Mohammad Rizwan Gave A Big Statement In Praise Of The Legendary Virat Kohli.

Mohammad Rizwan : भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के बीच बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर गई हुई है। जहां पर आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में टीम ने मोहम्मद रिजवान और फखर जमान के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से मात दे दी। वहीं, मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Mohammad Rizwan ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ठीक पहले खेली जा रही आयरलैंड और पाकिस्तान (IRE vs PAK) टीम के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की शृंखला के दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने 19 गेंद शेष रहते 194 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस दौरान मैच में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 46 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। जीत के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) की खूब तारीफ की। उन्होंने भारतीय दिग्गज विराट कोहली पर बातचीत करते हुए कहा की,,

“अगर आप एवरेज देखते है,तो आप एक एवरेज खिलाड़ी है। अगर आप शेचुएशन और खेल की मांग को देखते हुए बेहतरीन खेल दिखाते है तो वह आपको बेहतर बनाता है। हमने विराट कोहली से बहुत कुछ सीखा है,मैं उनका बहुत सम्मान करता हूँ। “

यह भी पढ़ें ; रवींद्र जडेजा ही नहीं अब 3 तीन बल्लेबाज हो चुके ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ के तहत आउट, जानिए क्या है ये नियम

आयरलैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

Ire Vs Pak
Ire Vs Pak

अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान और आयरलैंड (IRE vs PAK) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में वापसी के इरादे से उतरी थी। मेजबान आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में लोर्कन टकर के 51 रन और हैरी टैक्टर के 32 रन की शानदार पारी की सहायता से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 193 रन बना लिए।

पाकिस्तान को मिली पहली जीत

Ire Vs Pak
Ire Vs Pak

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के 46 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी और धाकड़ बल्लेबाज फखर जमान के 40 गेंदों में 78 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत मेजबान आयलिंद द्वारा दिए गए 194 रनों के लक्ष्य को 19 गेंद शेष रहते केवल 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें : ना भारत ना पाकिस्तान, इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनेगी ये फिसड्डी टीम, दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...