Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हर मैच में अपने प्लान के मुताबिक ही प्लेइंग इलेवन खेलाया है और प्लान सही भी साबित हुआ है. लेकिन इस वर्ल्ड कप में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने टीम मैनेजमेंट को काफी निराश किया है. इस वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इस खिलाड़ी को मौका नहीं देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.
Team India से इस खिलाड़ी को किया जाएगा बाहर
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हैं। शार्दुल ठाकुर को इस वर्ल्ड कप में तीन मैच खेलने का मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने केवल दो विकेट लिए हैं। इस वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी सामान्य रहा है. पहले तीन मैचों के बाद उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है. उनके साधारण प्रदर्शन की वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देने के बारे में सोच सकती है. आपको बता दें कि अगले साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है.
सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला किससे होने वाला है। आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में चौथी टीम बनने की रेस में हैं. यह तय है कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल इन्हीं दोनों टीमों में से किसी एक के साथ खेलना होगा. टीम लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में पहुंची है.
यह भी पढ़ें: भारत समेत 3 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब नंबर 4 पर पाकिस्तान नहीं, ये टीम कर रही क्वालीफाई
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बीच BCCI ने 2 मैचों के वेन्यू को बदलने का किया फैसला, अब रायपुर में खेला जाएगा ये बड़ा मैच