Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बल्ला विरोधी टीम के गेंदबाजों के विरुद्ध आग उगल रहा है। भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने लीग स्टेज के दौरान टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्ल्ड कप 2023 के बीच कुछ क्रिकेट पंडितों और फैंस के बीच में ऐसी भी चर्चाएं चल रही है,की भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का यह अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया (Team India) में विराट कोहली की जगह कौन सा युवा खिलाड़ी ले सकता है? आगे हम इस पर विस्तार से बात करेंगे।
यह खिलाड़ी ले सकता है Virat Kohli की जगह

वर्ल्ड कप 2023 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का यह अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता है, इसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में की जा रही है। ऐसे में फैंस के बीच इस बात की चर्चा भी बहुत तेज है की वर्ल्ड कप 2027 में विराट कोहली की जगह कौन सा युवा खिलाड़ी ले सकता है? कुछ फैंस का ऐसा भी मानना है की युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आने वाले समय में भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह भर सकते है। वहीं अगले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
यशस्वी जायसवाल का लिस्ट ए करियर

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारतीय टीम का अगला स्टार बल्लेबाज कहा जा रहा है,कुछ फैंस का ऐसा मानना है की विराट कोहली (Virat Kohli) के सन्यास के बाद यह टीम इंडिया में उनकी जगह ले सकते है। जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है और क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है।
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का वनडे क्रिकेट में डेब्यू होना बाकी है लेकिन अगर हम इनके लिस्ट ए क्रिकेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 32 लिस्ट-ए मैचों की 32 पारियों में 53.96 की औसत से 1511 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले है।
यह भी पढ़े,,इंग्लैंड ने जीत के बाद पाकिस्तान का बिगाड़ा खेल, वहीं अब इन 3 टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की लड़ाई