After-Virat-Rohit-Another-Veteran-Of-Team-India-Announced-His-Retirement

Team India: टीम इंडिया ने शनिवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया। सभी देशवासियों का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक दशक इंतजार खत्म हो गया था। मगर फैंस का यह जश्न उस समय फीका पड़ गया, जब एक के बाद बाद टीम इंडिया (Team India) के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर दिया। अब इसी क्रम में एक और दिग्गज खिलाड़ी ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया है।

इस दिग्गज ने लिया सन्यांस

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के एक दिन बाद ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी है।
जड्डू ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक नोट लिखा और फैंस को अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी।

एक के बाद एक तीन दिग्गजों के द्वारा सन्यांस का ऐलान करने से भारतीय क्रिकेट फैंस सदमे में हैं और वे जड्डू के रिटायरमेंट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, दूसरे ही ओवर में उड़ाई अफ्रीकी बल्लेबाज की गिल्ली: VIDEO

जडेजा ने शेयर किया भावुक नोट

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

35 साल के रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान करते हुए एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा,

“कृतज्ञता से भरे दिल के साथ मैं टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता हूं। गर्व के साथ दौड़ने वाले एक मजबूत घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है और फ़िलहाल अन्य प्रारूपों में ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था। यह मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

ऐसा रहा करियर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अनगिनत मैचों में अपने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हुए भारतीय टीम (Team India) को जीत दिलाई। जड्डू ने 74 मैचों में 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं। साथ ही 29.85 की औसत और 7.13 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 54 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें : अर्धशतक जड़ने के बावजूद विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर आपको भी आ जाएगा गुस्सा

"