Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला बीते दिन 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया हैं। कयास लगाए है रहे थे कि फाइनल मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते है।
इसी कड़ी में मैच के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट छोड़कर जाने की बात कही, जिसे सुनकर थोड़ी देर के लिए उनके फैंस मायूस हो गईं। तो आइए जानते है कोहली ने क्या कुछ कहा….
Virat Kohli ने संन्यास पर लिया फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर खुल कर बात की और बताया कि अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है। विराट कोहली ने इस दौरान यंग प्लेयर्स की तारीफ़ भी की है। किंग कोहली ने मैच के बाद कहा कि, “इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद आप दबाव में खेलने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। खिताब जीतने के लिए पूरी टीम को अलग-अलग डायरेक्शन में आगे बढ़ना होता है।
हमारे खिलाड़ियों ने इतनी प्रभावशाली पारियां खेली हैं और शानदार खेल दिखाया है। सामूहिक प्रयास के चलते ही हम इस मुकाम पर पहुंच पाए है। मैं इन लोगों से बात करने की कोशिश करता हूं और अपना अनुभव साझा करने की कोशिश करता हूं। उन्हें बताता हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक कैसे खेला है। क्योंकि जब आप खेल छोड़कर जाते हैं तो आप बेहतर स्थिति में जाना चाहते हैं.”
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही मालामाल हुए श्रेयस अय्यर और वरूण चक्रवर्ती, BCCI ने करोड़ों में बढ़ाई सैलरी!
चैंपियंस ट्रॉफी में Virat Kohli का प्रदर्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भले ही विराट कोहली का बल्ला नहीं चला हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 218 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 54 से ज्यादा का रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: 3 कारण, क्यों अब विराट कोहली को ODI से कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान