बीसीसीआई ने 21 अगस्त 2023, सोमवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया के सभी 17 खिलाड़ियों और एक स्टैंड बाय प्लेयर का नाम घोषित किया। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारत की यह टीम काफी मजबूत बताई जा रही है। लेकिन मुख्य चयनकर्ता ने यहां एक मिस्टेक कर दी है। जी हां, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों को चुन लिया है। जिनका फॉर्म से दूर-दूर तक कोई लेना-देना ही नहीं है। आज हम इस आर्टिकल में उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं:-
03.) श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) यकीनन एक काबिले तारीफ बल्लेबाज हैं। उनकी प्रतिभा किसी से छिपी हुई भी नहीं है। भारतीय टीम के लिए उनके योगदान को कोई भुला भी नहीं सकता है। लेकिन पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण वह अपनी फॉर्म को पूरी तरह गवां भी चुके हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया खिलाफ कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी। उनके करियर की बात करें तो 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल 666 रन बनाए हैं। वहीं 42 एक दिवसीय मुकाबले में उन्होंने केवल 1631 रन बनाए हैं। 49 T20 मैचों में उन्होंने 1046 रन बनाए हैं। यह अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से बहुत कम है, खासकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए इस तरह के प्लेयर की कोई आवश्यकता भी नहीं थी।