Agarkar-Confirmed-Team-Indias-Defeat-By-Giving-Place-To-These-3-Out-Of-Form-Players-In-Asia-Cup-2023

01.) सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

आईसीसी T20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हमने इस लिस्ट में इसलिए डाला है क्योंकि एकदिवसीय फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बहुत ही घटिया है। इस बार 2023 का एशिया कप (Asia Cup 2023) वनडे फॉर्मेट में होने जा रहा है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों का कोई काम नहीं है। उन्होंने अब तक खेले 26 वनडे मैचों की 24 पारियों में मात्र 511 रन बनाए हैं। वहीं उनके पिछले कुछ वनडे मैचों की बात करें, तो वह 10 का आंकड़ा भी पार करने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। T20 का स्टार प्लेयर वनडे और टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप है, इसके बावजूद भी अजीत अगरकर ने उन्हें एक मौका दिया है।

 

इसे भी पढ़ें:- BCCI ने गुजरात के इस स्पिनर को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए युजवेंद्र चहल को किया एशिया कप 2023 से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान! केएल राहुल बाहर, तिलक वर्मा का डेब्यू