Agarkar Didn'T Give Chance To Bowler More Dangerous Than Bumrah In Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच को लेकर उत्सुकता दोनों टीमों के खिलाड़ियों तथा फैंस में देखी जा सकती है। टीम इंडिया (Team India) ने अभी कुछ दिनों पहले ही एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर अपनी स्क्वाड का ऐलान किया था। इस दौरान टीम में तमाम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी देखा गया था। लेकिन टीम से कुछ शानदार और फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज कर दिया गया और उन्हें फिट होते हुए भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से ड्रॉप रखा गया है, जिसको लेकर अब चर्चा तेज हो गई है।

इस खिलाड़ी को किया बाहर

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान 21 अगस्त 2023 को कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मिलकर किया था। दोनों ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए तमाम 17 सदस्य खिलाड़ियों और एक स्टैंड बाय प्लेयर का नाम लिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह को भी टीम में बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया गया है, लेकिन उनसे भी कमाल की बॉलिंग करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को इस टीम से दूर रखा गया।

युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हमेशा से ही खुद को साबित किया है और जब भी उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है। उन्होंने हर बार टीम के लिए एक फरिश्ते का रोल अदा किया है। हालांकि पिछला कुछ वक्त उनके लिए खास नहीं निकला, लेकिन वनडे के लिहाज से देखा जाए तो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) उनके लिए एक सुनहरा मौका बन सकता था। मगर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा की जोड़ी ने उन्हें इस मौके से वंचित कर दिया तथा अब भारतीय टीम में शामिल होने के लिए उन्हें शायद लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है। वह कई मामलों में जसप्रीत बुमराह से भी अव्वल माने जाते हैं।

अर्शदीप सिंह का क्रिकेट करियर

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

गौरतलब है कि गुना मध्य प्रदेश में जन्मे अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने जुलाई 2022 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और अब तक आईसीसी के एकदिवसीय तथा T20 फॉर्मेट में वह डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने तीन वनडे मुकाबले में मात्र 6 की इकॉनमी से रन दिए हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें कोई विकेट प्राप्त नहीं हुआ, तो वहीं अर्शदीप सिंह ने 33 T20 मुकाबलों में 50 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह इकोनॉमी के हिसाब से थोड़े महंगे साबित हुए। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर भी तमाम फैंस उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम में शामिल करने को लेकर मांग कर रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें:-

संजू सैमसन नहीं बल्कि यह दिग्गज विकेटकीपर करेगा केएल राहुल को एशिया कप में रिप्लेस, लगाता लंबे-लंबे छक्के

अजित अगरकर के साथ खेल चुके इन 3 स्पिनरों ने अब तक नहीं लिया क्रिकेट से संन्यास, एक को दोस्ती के कारण मिली टीम इंडिया में जगह

"