Agarkar-Made-These-3-Players-Out-Of-Asia-Cup-2023-As-Soon-As-He-Became-The-Chief-Selector

Asia Cup 2023: रविवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। इसी साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के पास एशिया कप में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का अच्छा होगा। इसी लिहाज से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, जो चोट के चलते बाहर चल रहे थे।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने ओवरआल एक अच्छी स्क्वाड का चयन किया है। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हे एशिया कप के स्क्वाड में शामिल न करके अगरकर ने उनका करियर बर्बाद कर दिया है। हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन बदनसीब खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, तो आइये जानते हैं कि कौन हैं वो –

1. युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी घूमती हुई गेंदों पर बड़े से बड़े बल्लेबाज को नचा चुके हैं। वे टी20 प्रारूप में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। मगर इसके बादजूद कुछ मैच में ख़राब प्रदर्शन करते ही यूजी को टीम से बाहर कर दिया गया है। भारत को एशिया कप 2023 के अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलने हैं, जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। ऐसे में अगर चहल को यहां मौका नहीं दिया जा रहा, तो भविष्य में कहीं और दिया जाना भी संदिग्ध है।

33 साल के चहल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 72 एकदिवसीय मुकाबलों में 5.26 के इकॉनमी रेट से किफायती गेंदबाजी करते हुए 121 विकेट झटके हैं। खासतौर पर श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ खेले 10 वनडे मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं।

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप में BCCI भेजेगी अपनी B टीम, शुभमन गिल को कप्तानी, तो रिंकू-यशस्वी सहित 7 खिलाड़ियों का डेब्यू

2. उमरान मलिक

Umran Malik
Umran Malik

टीम इंडिया का यह युवा तेज गेंदबाज अपनी तेज तर्रार गेंदों से किसी भी बल्लेबाज को हैरान करने की क्षमता रखता है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले कुछ मुकाबलों में यह साबित भी किया है। मगर आगामी एशिया कप 2023 के लिए इसे भी भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। उमरान ने जून 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। मगर तब से ही इस खिलाड़ी को लगातार टीम से अंदर बाहर होना पड़ा है। डेब्यू के एक साल बाद भी उमरान मलिक ने महज मुट्ठी भर इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मगर अब अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इस खिलाड़ी को एशिया कप 2023 की स्क्वाड से बाहर कर बता दिया है कि वे इस युवा तेज गेंदबाज को लेकर गंभीर नहीं हैं।

3. रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi
Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई भी उन बदनसीब खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका करियर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति बर्बाद करने पर तुली हुई है। बिश्नोई इस समय आयरलैंड दौरे पर तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलने गए हुए हैं। जहां उनका प्रदर्शन पहले दो मुकाबलों में अच्छा रहा। दाएं हाथ के स्पिनर के दोनों मुकाबलों के आंकड़े क्रमशः 2/23 और 2/37 हैं। अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बावजूद बिश्नोई को टीम में शामिल न करना चयनर्कताओं को सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

22 साल के युवा स्पिनर ने अब तक 13 टी20 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 7.20 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। इसके अलाव उन्हें सिर्फ एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एक सफलता हासिल की है।

इसे भी पढ़ें:- अगरकर ने कोहली से निकाली दुश्मनी, खास दोस्त को टीम इंडिया से किया बाहर, अब जल्द लेना पड़ेगा संन्यास 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...