भारत की क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2023 खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी वहां अपना अभ्यास भी जारी कर चुके हैं। वहीं इस एशिया कप के तुरंत बाद वर्ल्ड कप 2023 का भी आयोजन होने वाला है। लेकिन इन दोनों बड़े टूर्नामेंट के बीच टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक तीन मैच की एक वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर अभी तक भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन संभावित टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें तमाम बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है तथा नए खिलाड़ियों और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों को एक आखरी मौका बीसीसीआई यहां जरूर देना चाहेगी।
शुभमन गिल बने कप्तान

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया एक बहुत ही मजबूत टीम है और भारत के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए उसने अपनी टीम का ऐलान काफी समय पहले ही कर दिया है। यह सीरीज 22 सितंबर से लेकर 27 सितंबर के बीच खेली जाएगी। संभावना यह जताई जा रही है कि इस सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि उन्हें कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण उन्हें ही यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो वह आईपीएल 2023 के बाद से ही वे सुपर फ्लॉप चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में जरूर उन्होंने 83 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद पांच टी20 मुकाबलों में वह फिर से एक बार फ्लॉप रहे। वहीं कप्तानी के अनुभव के बारे में बताएं तो उन्होंने केवल अंदर-19 वर्ल्ड कप 2018 में भारतीय टीम (Team India) के लिए उपकप्तानी की थी। उस दौरान टीम ने वह किताब भी अपने नाम किया था। इसके अलावा शुभमन गिल के पास कप्तानी का जरा सा भी अनुभव नहीं है।
इन 10 सुपर फ्लॉप खिलाड़ियों को भी मिली जगह

गौरतलब है कि शुभमन गिल के अलावा इस बार बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 सबसे बेकार खिलाड़ियों को भी चुन लिया है। जिनका रिकॉर्ड वनडे के लिहाज से बहुत ही शर्मनाक है। इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर और विजय शंकर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। खबरें यह भी सामने आ रही है कि आर अश्विन को भी इस सीरीज में एक आखरी मौका दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:- शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें:-