टीम इंडिया (Team India) का अगले साल मार्च तक कार्यक्रम निर्धारित है। उन्हें साल 2024 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलनी है और फिर उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू टी20 सीरीज। अफगानिस्तान के बाद भारत इंग्लैंड की मेजबानी करेगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले भारत 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गया था, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती चार में से 2 मुकाबले भारत ने जीते थे, जबकि एक मैच मेजबान इंग्लैंड ने जीता और एक ड्रॉ रहा। इस सीरीज का आखिरी मैच अगले साल यानि 2022 में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता। इसी के साथ यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। हालांकि, डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए दोनों ही पक्ष आगामी द्विपक्षीय सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं हारना चाहेंगे।
एक बार फिर रोहित संभालेंगे कमान

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हैं, मगर फिर भी मैदान पर काफी मुस्तैद रहते हैं। एशिया कप से पहले करवाए गए यो – यो टेस्ट में भी उनका रिजल्ट काफी अच्छा आया। ऐसे में अगले कुछ वर्षों तक रोहित टीम इंडिया के लिए खेलते रह सकते हैं। रोहित की कप्तानी में नीली जर्सी वाली टीम का द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन रहा है और वे अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ किस स्क्वाड के साथ मैदान पर उतर सकती है।
यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के लिए रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये खिलाड़ी, सालों से रही हैं दोनों के बीच गहरी दोस्ती
ऐसी हो सकती है भारत की स्क्वाड
इंग्लैंड के खिलाफ इस घरेलू सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक तरह जहां ऋषभ पंत जैसे चोटिल खिलाड़ियों की वापसी की संभावना है, तो वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की टेस्ट टीम से पूरी तरह छुट्टी हो सकती है।
भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल में से कोई एक कर सकता है। इसके अलावा मिडिल आर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी होंगे। ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी के साथ – साथ टेस्ट प्रारूप में लम्बी बल्लेबाजी करने में निपुण हैं। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट के कंधों पर हो सकती है।
भारत की संभावित स्क्वाड इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट।