Ahmed Shehzad Fiercely Criticizes Babar Azam During T20 World Cup 2024, Video Goes Viral

Babar Azam : टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। टीम को अपने पहले मैच में ही कमजोर यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था,जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम से भी मुंह की खानी पड़ी थी। इस दौरान टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन भी कुछ खास नही रहा है और बल्ले से फ्लॉप साबित हुए है। जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने बाबर आजम (Babar Azam) की खूब आलोचना की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Babar Azam की हो रही जमकर आलोचना

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन करने में पूरी तरह से असफल रहे है। वहीं उनकी टीम को 3 मैचों में से 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है,जिसके चलते पाकिस्तान की टीम का सुपर-8 में क्वालिफ़ाई करना टीम के लिए बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने बाबर आजम (Babar Azam) की कड़ी आलोचना की है।

उनका कहना है की, बाबर आजम (Babar Azam) का स्ट्राइक रेट 112 का है और उनकी औसत 26 की रही है पॉवरप्ले में एक छक्का नही जड़ पाएं,जो बहुत खराब है। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए यह भी कहा की, “आप किंग है लेकिन धोखेबाज है और आपको पाकिस्तान के लोगों से बेवकूफ बनाने के लिए माफी माँगनी चाहिए।” अहमद शहजाद का पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की आलोचना करने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़ें : मोहम्मद आमिर को फिक्सर बोलने वाले हरभजन सिंह अब बांध रहे हैं उन्हीं की तारीफों के पूल, सामने आया हैरान कर देने वाला VIDEO 

संकट में है पाकिस्तान की टीम

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

टी20 विश्व कप 2024 (T20 world Cup 2024) के ग्रुप चरण के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम को पहले ही मैच में यूएसए की टीम ने सुपर ओवर में हरा दिया। जबकि दूसरे मुकाबले में भारत की टीम से 6 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि तीसरे मैच में कनाडा कर खिलाफ पाकिस्तान की टीम मैच जितने में सफल रही।

उसके बाद भी टीम के सुपर-8 में क्वालिफ़ाई करने के लिए संकट मंडराया हुआ है,पाकिस्तान को अगले चरण में जाने के लिए अपना अंतिम मैच आयरलैंड के खिलाफ अच्छे अंतर से जीतना होगा,जबकि यह उम्मीद करनी होगी की आयरलैंड यूएसए को हरा दें।

यह भी पढ़ें :ब्रेकिंग: संजू सैमसन पर कप्तान रोहित को आई रहम, कनाडा के खिलाफ प्लेइंग-XI में दी एंट्री, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

"