Aiden Markram Run Out Scott Edwards
Aiden Markram

Aiden Markram: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का मैच नंबर 16 न्यूयॉर्क में नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका (NED vs SA) के बीच खेला जा रहा है। पिछले 2 आईसीसी इवेंट में अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज भी एक उलटफेर की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन प्रतीत होता है कि प्रोटियाज टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरी है। इसी बीच टीम उनके कॉटन एडन मारक्रम (Aiden Markram) ने अपनी चीते जैसी छलांग से दुनिया को हैरान कर दिया है। साथ ही इसकी मदद से उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड को रन आउट भी कर दिया।

नीदरलैंड की शुरुआत हुई है खराब

Ned Vs Sa
Ned Vs Sa

टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली नीदरलैंड इस बार काफी कमजोर नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी शुरआत बेहद खराब हुई है। माइकल लेविट के रूप में पहले ही ओवर में उन्हें पहला झटका लग गया। वहीं, मैक्स ओ’डॉड भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। 10वां शुरू होते – होते नीदरलैंड के 32 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे।

ऐसे में कप्तान स्कॉट एडवर्ड से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी। मगर एडन मारक्रम (Aiden Markram) ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए उन्हें भी जल्द ही वापस पवेलियन लौटा दिया।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने ढूंढ लिया अपना जोड़ीदार, संन्यास लेने के बाद उसी को बनाएंगे टीम इंडिया का कप्तान

Aiden Markram ने किया जबरदस्त रन आउट

Aiden Markaram
Aiden Markaram

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 12वां ओवर डाल रहे एनरिक नोर्त्जे ने तीसरी गेंद लेंथ बॉल डाली, जिसे स्कॉट एडवर्ड ने मिड ऑन की तरह हल्के हाथों से खेलकर सिंगल चुराने की कोशिश की, लेकिन एडन मारक्रम (Aiden Markram) ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइक पर गिल्लियां बिखेर दी। एडवर्ड ने भी क्रीज के अंदर पहुंचने के लिए छलांग लगाई, लेकिन मारक्रम उनसे अधिक तेज निकले। इस तरह स्कॉट एडवर्ड को 9 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

ऐसा है मैच का हाल

Ned Vs Sa
Ned Vs Sa

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, जो अब तक सही साबित हुआ है। 15 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 66/6 है। उनका 100 रन तक पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। प्रोटियाज टीम के लिए मार्को यानसेन और एनरिक नोर्त्जे ने 2 – 2 विकेट हासिल किए हैं, जबकि ऑटनील बार्टमैन को भी 1 सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, चोटिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

"