Aiden Markram: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई हैरत अंगेज कैच देखने को मिले हैं। मगर इनमें से कुछ कैच ऐसे होते हैं, जो भौतिक विज्ञान के नियमों और इंसानों की क्षमता पर भी सवाल खड़े कर देते हैं। अब एक ऐसा ही एक कैच दक्षिण अफ्रीका के हरफ़नमौका खिलाडी एडेन मार्करम ने लपका है। उनके इस कारनामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पक्षी की तरह हवा में उड़ कर रोंगटे खड़े कर देने वाला कैच पकड़ रहे हैं। आइये आपको पूरी खबर की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Aiden Markram ने लपका हैरतअंगेज कैच
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे एसए 20 लीग में 6 फरवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) और डरबन सुपर जायंट्स (Durban’s Super Giants) के बीच मैच खेला गया, जिसमें सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने चील की तरह हवाल में लपकते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाज का हैरान करने वाला कैच लपका। इस वाकिए का वीडियो खुद एसए 20 लीग ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ओटनियल बार्टमैन की एक गेंद पर जेजे स्मट्स ने एक बड़ा शॉट खेलते कि कोशिश की। मगर वे शार्ट लॉन्ग ऑन पर खड़े एडेन मार्करम को नहीं भेद पाए। सनराइजर्स के कप्तान ने हवा में जबरदस्त छलांग लगाते हुए स्मट्स को वापस पवेलियन भेज दिया। आप भी इस वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में हुई एंट्री, अंग्रेजों का अब बनाएंगे कोरमा
𝐈𝐬 𝐢𝐭 𝐚 𝐛𝐢𝐫𝐝, 𝐢𝐬 𝐢𝐭 𝐩𝐥𝐚𝐧𝐞.. 𝐧𝐨 𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝐀𝐢𝐝𝐞𝐧. 🦸♂️#Betway #SA20 #Playoffs #SECvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/WFz4dZJvPW
— Betway SA20 (@SA20_League) February 6, 2024
Aiden Markram के कैच ने पलटा मैच का पासा
जेजे स्मट्स मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने उन्हें जल्दी आउट कर अपनी जीत तय कर ली। दरअसल, जब स्मट्स आउट हुए तब डरबन सुपर जायंट्स 158 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए 13 रन पर 2 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी।
इसके बाद मैच का नतीजा वही आया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। डरबन सुपर जायंट्स को मैच में 51 रन के बड़े अंतर से हाल झेलनी पड़ी। उनकी टीम 3 गेंद शेष रहते 106 रन पर ऑल आउट हो गई। आपको बता दें कि सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया यह मुकाबला एस20 का पहला क्वॉलिफायर मैच था। इसे जीत ईस्टर्न कैप फाइनल का टिकट कटा चुका है, जबकि डरबन को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वॉलिफायर-2 मैच जीतना होगा।
यह भी पढ़ें: 6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार से हुई चयनकर्ताओं को हमदर्दी, अंतिम 3 टेस्ट में मौका, बुमराह को करेंगे रिप्लेस