दुनिया के सबसे अमीर आदमी और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) इंडियन मार्केट में अपनी सैटेलाइट इन्टरनेट सर्विस की शुरुआत करना चाहते है। लेकिन गवर्मेंट के साथ अभी तक पूरी बातचीत न बन पाने के कारण सर्विस शुरू करने में काफी दिक्कतें आ रही है. लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक Elon Musk की कंपनी ने सैटेलाइट सर्विस शुरू करने के लिए एयरटेल के साथ डील की है.
Elon Musk और Airtel के बीच डील
बता दें कि भारती समूह के सपोर्ट वाली कंपनी वनवेब (OneWeb) और सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स (Hughes Network Systems) ने अपनी पार्टनर शिप पर साइन भी कर दिया है. दोनों कंपनियां ने सितंबर 2021 में एक एमओयू पर साइन किए थे. इस अग्रीमेंट के चलते ह्यूजेस और भारती एयरटेल का ज्वाइंट वेंचर ‘ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचसीआईपीएल)’ भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया कराएगा.
कब शुरू होगी ये सर्विस
रिपोर्ट्स के मुताबिक OneWeb के जरिये यह ब्रॉडबैंड सर्विस साल 2022 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. इस सर्विस के जरिये जिन इलाकों में ब्रॉडबैंड सर्विस देने मुमकिन नहीं है। वहां, यह सर्विस काफी बेहतरीन साबित होने वाली है. वनवेब के सीईओ नील मास्टर्सन (Neil Masterson) ने कहा कि कंपनी ह्यूजेस के साथ उच्च गति सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी जो कि डिजिटल इंडिया द्रष्टि से बेहद अहम है।
OneWeb ने बीते 27 दिसंबर को एक और उपग्रह प्रक्षेपित कर अपनी क्षमता में इजाफा किया था। 27 दिसंबर 2021 को वनवेब के सबसे हालिया उपग्रह प्रक्षेपण ने इसके कुल कक्षा में उपग्रहों को 394 पर ला दिया, जो नियोजित 648 एलईओ उपग्रह बेड़े के 60 प्रतिशत से अधिक है। ह्यूजेस कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पार्थो बनर्जी ने कहा कि वनवेब की क्षमता का उपयोग करते हुए हम एचसीआईपीएल के माध्यम से उच्च गति वाली प्रभावी सेवाएं लाने के लिए तत्पर हैं।
ये भी पढ़िए:
TECNO का धमाका बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा के साथ लांच कर सकता हैं नया स्मार्टफोन, जाने खासियत
शानदार और आकर्षक फीचर्स के साथ Apple ला सकता है iPhone 14 सीरीज, जानें क्या होगी खासियत
एक बार फिर 54 लाख से ज्यादा लोगों का डाटा हुआ चोरी, जानिए कितना सेव है आपका डाटा?