World Cup 2023 से सिर्फ 2 दिन पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने की देश से गद्दारी, अचानक अफ़ग़ानिस्तान की टीम में हुआ शामिल

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब महज चंद घंटे बाकि हैं। ऐसे में क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। फ़िलहाल सभी देश आपस में वार्मअप मैच खेल रहे हैं, लेकिन इसी बीच अफ़ग़ानिस्तान के खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है।

उन्होंने एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है, जो उन्हें भारतीय परिस्थितियों के बारे में बेहतर इनपुट दे सके और उन्हें ख़िताब जीतने में मदद कर सके। हालांकि, यह मेजबान टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

इस खिलाड़ी ने पकड़ा अफगानिस्तान की टीम का हाथ

Afghanistan Cricket Team
Afghanistan Cricket Team

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से ठीक पहले बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जड़ेजा को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटॉर नियुक्त किया है। आपको बता दें कि अजय जडेजा ने 1996 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड कप का ड्रेसिंग रूम शेयर किया था।

वहीं, अजय जडेजा के करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से क्रमश: 576 और 5359 रन निकले। इसके अलावा उनके नाम कुल 6 शतक भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’

अफगानिस्तान से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Afghanistan Cricket Team For World Cup 2023
Afghanistan Cricket Team

अफगानिस्तान क्रिकेट का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अब तक का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम 9 में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई थी। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप में अफगान टीम को सभी 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। शायद इसीलिए टीम मैनेजमेंट में अजय जडेजा को बतौर मेंटॉर शामिल किया गया है। उन्हें अफगानी खिलाड़ियों का भारतीय परस्थितियों में खेलने के लिए मार्गदर्शन करना होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: खाने में 50 व्यंजन, फूल-माला पहनाकर स्वागत, हैदराबाद के सबसे महंगे होटल में राजाओं की तरह हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खातिरदारी

World Cup 2023 के लिए चयनित अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है –

Afghanistan Cricket Team
Afghanistan Cricket Team

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही कोहली के साथ ये दिग्गज करेगा संन्यास का ऐलान, BCCI के पोस्ट से मची सनसनी!

"