Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। बीते सोमवार को भारतीय टीम ने श्रृंखला के चौथे मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर श्रृंखला में 3 – 1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7 मार्च से धमर्शाला में खेले जाने वाले पांचवें मुकाबले को जीतकर सीरीज 4 – 1 से अपने नाम करना चाहेंगे।
ऐसे में संभव है कि खराब फॉर्म जूझ रहे कुछ खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर कर दिया जाए। उनके स्थान पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को टीम (Team India) में शामिल किया जा सकता है। आइये इस मामले को विस्तार से जानते हैं।
पुजारा और रहाणे की होगी Team India में वापसी
टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) रणजी ट्रॉफी 2024 में अपना जलवा दिखा रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में सौराष्ट्र की तरफ से झारखण्ड के खिलाफ 243* रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद हरियाणा के खिलाफ पुजारा ने 49 और 43, विदर्भ के खिलाफ 43 और 66 एवं सर्विसेस के खिलाफ 91 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद राजस्थान और मणिपुर के विरुद्ध के खिलाफ भी पुज्जी से सेंचुरी जड़ी।
वहीं, मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला रणजी ट्रॉफी में तो खामोश रहा, लेकिन उनके पास इतना अनुभव है कि वो आसानी से बड़ी पारी खेल सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पुजारा और रहाणे पांचवें टेस्ट में आउट फॉर्म चल रहे रजत पाटीदार और सरफराज खान को रिप्लेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:परियों से भी ज्यादा खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी, हॉटनेस और फिटनेस देख फैंस भी हो जाएंगे खुश
शानदार रहा है पुजारा और रहाणे का करियर
गौरतलब है कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जबकि रहाणे को आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय जर्सी पहनने का सौभाग्य मिला था। वेस्टइंडीज दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अजिंक्य रहाणे की भी टीम से छुट्टी कर दी गई थी। मगर अब इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है।
दूसरी तरफ रहाणे ने भारत (Team India) के लिए खेले अब तक 85 टेस्ट मैचों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। पुजारा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल हैं। इनमें उनके बल्ले से 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2 दोहरे शतक, 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं।