&Quot;मैंने कई सालों तक माही भाई के लिए....&Quot; मैन ऑफ द मैच बने Ajinkya Rahane हुए घमंड से चूर, धोनी के लिए कही ये बड़ी बात
"मैंने कई सालों तक माही भाई के लिए...." मैन ऑफ द मैच बने Ajinkya rahane हुए घमंड से चूर, धोनी के लिए कही ये बड़ी बात

Ajinkya rahane:चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार की रात ईडन गार्डन में आईपीएल का 33वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई की टीम को टॉस में भले ही हार मिल गई हो लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली और उनकी दमदार पारी की बदौलत चेन्नई ने 235 रनों का विशाल स्कोर बना लिया। जिसकी वजह से रहाणे को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, इसके बाद उन्होंने अपनी पारी पर बड़ा बयान दिया।

अजिंक्य रहाणे ने खेली शानदार पारी

&Quot;मैंने कई सालों तक माही भाई के लिए....&Quot; मैन ऑफ द मैच बने Ajinkya Rahane हुए घमंड से चूर, धोनी के लिए कही ये बड़ी बात
“मैंने कई सालों तक माही भाई के लिए….” मैन ऑफ द मैच बने Ajinkya Rahane हुए घमंड से चूर, धोनी के लिए कही ये बड़ी बात

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में रहाणे की दमदार पारी की बदौलत चेन्नई ने इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत हासिल कर ली। रहाणे की दमदार पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया क्योंकि अपनी इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और छह दमदार चौके लगाए। इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) के अलावा सलामी बल्लेबाज कन्वे ने शानदार अर्धशतक बनाया वही शिवम दुबे ने शानदार 50 रन बनाए। जिसकी बदौलत ही चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ पहली पारी में शिकंजा कस लिया था। अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया और अपने इस प्रदर्शन से वह बहुत खुश भी नजर आ रहे थे।

VIDEO: जीत के बाद मोहित शर्मा से जा लिपटे पांड्या, ली सुकून की सांस, LSG को हराने के बाद गुजरात ने मनाया जमकर जश्न

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद रहाणे ने दिया बयान

&Quot;मैंने कई सालों तक माही भाई के लिए....&Quot; मैन ऑफ द मैच बने Ajinkya Rahane हुए घमंड से चूर, धोनी के लिए कही ये बड़ी बात
“मैंने कई सालों तक माही भाई के लिए….” मैन ऑफ द मैच बने Ajinkya Rahane हुए घमंड से चूर, धोनी के लिए कही ये बड़ी बात

केकेआऱ के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आजिक्य रहाणे ने खुशी जताते हुए अपने बयान में कहा कि,

बस एक स्पष्ट मानसिकता थी। अगर आपके कानों के बीच की बात सही है, आपका दिमाग सही है तो आप ठीक रहेंगे। मैं सिर्फ अपने खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट थोड़ा चिपचिपा था, लेकिन एक बार जब आप अंदर आ जाते हैं तो आपके पास अच्छा मौका होता है। हमारी शुरुआत शानदार रही और इसके बाद मैं अपने शॉट खेलना चाहता था और गति बनाए रखना चाहता था।

मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का आनंद लिया है, मुझे अभी भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। यह एक महान सीख है, मैंने कई वर्षों तक भारत के लिए माही भाई के नेतृत्व में खेला है, और अब सीएसके में भी यह एक महान सीख रही है। यदि आप उसकी हर बात सुनते हैं, तो आप अधिक बार प्रदर्शन नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी, गेल-डीविलियर्स को भी दी मात

"