Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले लगभग एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। हालांकि, इस श्रृंखला में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, जिसके चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद रहाणे ने इंग्लैंड जाकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया। मगर अब इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान को बड़ी खुशखबरी मिली है।
Ajinkya Rahane को मिली गुड न्यूज़

36 साल के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई की टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस बात की घोषणा एमसीए के अध्यक्ष संजय पाटिल ने रविवार को की। उन्होंने बताया कि मुंबई क्रिकेट टीम आगामी घरेलू सीजन के लिए जोरों शोरों से तैयार कर रही है। मगर रहाणे फ़िलहाल इंग्लैंड में चल रहे रॉयल वनडे कप में व्यस्त हैं। ऐसे में वे बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के उपलबध नहीं हो पाएंगे।
सरफराज खान को बनाया गया कप्तान

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की गैरमौजूदगी में बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया है। सरफराज ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा उन्होंने डोमेस्टिक सर्किट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया, जिसके बाद उन्हें मुंबई की कमान संभालने का मौका मिला है।
बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 के लिए मुंबई की स्क्वाड-

सरफराज खान (कप्तान), सिद्धेश लाड, दिव्यांश सक्सेना, अमोघ भटकल, अखिल हेरवाडकर, मुशीर खान, नूतन गोयल, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, तनुष कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, हिमांशु सिंह, धनित राउत, सिल्वेस्टर डिसूजा, जुनैद खान, हर्ष तन्ना।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ घटिया खेल दिखाने वाले अर्शदीप सिंह को देख आग-बबूला हुए रोहित शर्मा, वायरल तस्वीर देख फैंस हुए हैरान