भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 से हुआ। अब तक लगभग सभी टीमें अपने तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं। आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम अपना तीसरा मैच खेलने वाली हैं। लेकिन वर्ल्ड कप के इस रोमांस के बीच टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी खतरनाक पारी से सुर्खियां बटोर ली है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने तकरीबन 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर तूफान खड़ा कर दिया है।
अजिंक्य रहाणे का जलवा कायम
सैयद मुश्ताक अहमद अली ट्रॉफी 2023 (2023–24 Syed Mushtaq Ali Trophy) के दौरान बीती रात हरियाणा और मुंबई की टीम के बीच मैच खेला गया। यह मैच बारिश के कारण 18-18 ओवर का रखा गया जिसमें हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। लेकिन हरियाणा के गेंदबाजों को यह नहीं पता था कि मुंबई में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) नाम का तूफान उनका इंतजार कर रहा है।
मुंबई की ओर से बैटिंग करते हुए शुरू में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल केवल 8 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज रघुवंशी भी 24 बॉल में 26 रन बनाकर आउट हो गए। फिर अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के बीच बड़ी साझेदारी हुई, जिनमें सार कंट्रीब्यूट केवल अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का रहा। दोनों ने मिलकर इस मैच को 15 ओवर के दरमियान खत्म कर दिया। टीम का अंतिम स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 149 रन रहा।
अजिंक्य रहाणे ने खोली बेहतरीन पारी
इस मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे थे। उन्होंने चौके और छक्कों की निरंतर बारिश कर दी। हरियाणा के गेंदबाज उनके सामने लाचार दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान 43 गेंद का सामना करते हुए 76 रन बनाएं। जिसमें उनके बल्ले से छह चौके और तीन छक्के भी देखने को मिले। उन्होंने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की। अजिंक्य रहाणे रहाणे (Ajinkya Rahane) इसी पारी के बदौलत मुंबई की टीम इस मैच को जीत सकी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम का यह घातक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे रहाणे (Ajinkya Rahane) वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम 15 सक्वाड से बाहर हैं। चयनकर्ताओं ने इसको लेकर कभी भी खुलकर कोई हबी बात नहीं की। लेकिन बताया यही जा रहा है कि भारत के पास उनसे बेहतर ओर भी ज्यादा कई बड़े विकल्प होने के कारण अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया गया था।
इसे भी पढ़ें:-