Ajinkya Rahane Scored A Double Century
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी है। इसके बाद रोहित एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही के घर में 5 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। मगर इसी बीच अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के दोहरे शतक ने सनसनी मचा दी है।

Ajinkya Rahane ने जड़ा दोहरा शतक

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भले ही टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर के दौरान कई शानदार पारियां खेली हैं। ऐसी ही एक पारी उनके बल्ले से रणजी ट्रॉफी 2022/23 के दौरान निकली थी। उन्होंने मुंबई की कप्तानी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था।

रहाणे ने 261 गेंदों में 26 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 204 रन की विशाल पारी खेली। उनकी इस विशाल पारी की बदौलत मुंबई की टीम हैदराबाद को पारी और 217 रन के बड़े अंतर से हराने में सफल रही।

यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका

मुंबई को मिली शानदार जीत

Mumbai Ranji Team
Mumbai Ranji Team

इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो उनकी बड़ी भूल साबित हुई। मुंबई ने पहली पारी कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के दोहरे शतक के अलावा यशस्वी जायसवाल (162) और सरफराज खान (126) के शतकों की बदौलत 651/6 रन के स्कोर पर घोषित कर दी।

इसके जवाब में हैदराबाद की पहली पारी महज 214 रन पर सिमट गई। कप्तान रहाणे ने हैदराबाद को फॉलो ऑन देने का फैसला लिया और वे दूसरी पारी में भी महज 220 रन बनाकर ढेर हो गए। इस तरह मुंबई को विशाल जीत मिली।

Ajinkya Rahane की होगी वापसी?

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

36 साल के अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के भारत के लिए आखिरी बार मुकाबला 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। इसके बाद से ही उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। रहाणे को दिलीप ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया। ऐसे में साफ़ हो गया है कि वे बीसीसीआई की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो 3-4-5 गिल-सूर्या-रिंकू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI का ऐलान

"